मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के भेजी गई बसें

रामकुमार नायक,रायपुर(काकाखबरीलाल)। राजस्थान कोटा में अध्ययनरत बच्चों को वापस लाने की मांग पालकों द्वारा लगातार की जा रही थी क्योंकि बच्चे वहाँ बिना परिवार के अकेले रहते हैं जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने की संभावना जताई जा रही थी
अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान कोटा में हज़ारों की संख्या में अध्ययनरत हैं, बच्चों का सेहत एवं मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है,परिजनों ने जानकारी दी है कि बच्चें रो रहे हैं,
बच्चे छत्तीसगढ़ वापस आना चाहते हैं
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के केंद्र सरकार से अनुमति के मांग के बावजूद केंद्र सरकार कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव करते हुए केंद्र सरकार बच्चों को वापस लाने की अनुमति नहीं दे रही थी।
परन्तु आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार निर्देश पर लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।

























