सरायपाली :भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन

सरायपाली( काकाखबरीलाल). स्थानीय गौरव विद्या मंदिर सरायपाली में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन विगत दिनों आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भूतपूर्व छात्र कश्यप प्रधान सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पिरदा एवं अध्यक्षता चेतन अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि पूनम आचार्य रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष तथा मंचासीन अतिथियों का परिचय किशोर भारती अध्यक्ष हिमांशु साहू ने कराया। परिचय के पश्चात स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के संचालक तेज कुमार पंडा भूतपूर्व छात्र सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सबका अभिनंदन किया। विद्यालय के किशोर भारती अध्यक्ष एवं कन्या भारती अध्यक्ष क्रमशः सभी भूतपूर्व छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी भूतपूर्व छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा विशिष्ट अतिथि रहे पूनम आचार्य ने भी सभी को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार सतपथी ने भूतपूर्व छात्र-छात्राएं एवं उपस्थित सभी भूतपूर्व शिक्षको को शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम 2011 से 2022 तक कुल 220 भूतपूर्व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रफुल्ल कुमार बारिक ने किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचंद्र खाईल ने सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया। अंत में सभी भूतपूर्व एवं विद्यालय छात्र छात्राओं के लिए भोजन व्यवस्था विद्यालय की ओर से किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी इंद्रजीत यादव व सरवरी निशा मैम ने संयुक्त रूप से दी।

























