सरायपाली
नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात.. हाथियों ने बड़ा दी किसानों की मुसीबत..

– छतरसिग पटेल सराईपाली
सरायपाली (काकाखबरीलाल)। बीती रात परसकोल व खनि्याबहाल के 22 किसानों के 15 एकड़ फसल को नुकसान पहुचाया गया है, लगातार हाथियों के द्वारा किसानों के फसल को नुकसान पहुचाया जा रहा है, जिससे आस -पास के किसानों में अपने फसल को लेकर काफी चिंता दिखाई दे रहा है, तमाम तरह के हाथियों को भगाने का उपाय किसानों के द्वारा किया जा रहा है लेकिन सभी उपाय शुन्य साबित हो रहा है,
इस प्रकार पिछले कई दिनों से सिघोडा़ वन परिक्षेत्र में हाथियों के उत्पात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि किसी प्रकार की जानमाल की हानि कि खबर नही है. अब देखना होगा कि वन विभाग के द्वारा क्या कुछ कदम उठाया जाता है