
भंवरपुर।बसना अंचल के पुरुषोत्तमपुर स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में श्री आनंद राम चौहान मुख्यमंत्री से सम्मानित कोटवार विशिष्ट अतिथि सालिकराम टंडन शिक्षक, गंगाधर दिवेदी प्रधान पाठक डमरूधर बंछोर सहायक शिक्षक एवम डीजेन्द्र कुर्रे सर उपस्थित रहे छात्र छात्राओं की बाल कविता भाषण प्रस्तुत किया गया एवं शिक्षकों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए बच्चों को प्रेरित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दिए। साथ ही साथ सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन एवं महामहिम स्वर्गीय श्री अब्दुल कलाम की जीवनी वर्णन करते हुए बच्चों की पद चिन्ह चलने के लिए प्रेरणा दिए। डीजेन्द्र कुर्रे ने अपना जन्मदिन बच्चो के साथ धूमधाम से मनाया गया।