छत्तीसगढ़
KAKA BREAKING : 15 अगस्त पर मिली सौगात.. प्रदेश में बनेगा एक और नया जिला..

- बिलासपुर से अलग पेंड्रा- मरवाही-गौरेला जिला बनाने का ऐलान
रायपुर (काकाखबरीलाल)। राज्य सरकार ने एक और बड़ी सौगात प्रदेश को दी है। अब छत्तीसगढ़ में 27 नहीं, बल्कि 28 जिले होंगे। राज्य सरकार ने आज बिलासपुर से अलग पेंड्रा- मरवाही-गौरेला जिला बनाने का ऐलान किया है। पेंड्रा-गौरेला को लंबे समय से जिला बनाने की मांग चल रही थी।
लोगों की जिला मुख्यालय से दूरी और जरूरतों को समझते हुए इस बात का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं पर संवेदनशीलता दिखता हुए पेंड्रा-गौरेला को नया जिला बनाने का ऐलान किया है। वहीं 25 नये तहसील को बनाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने आज 15 अगस्त के मौके पर किया।
मुख्यमंत्री आज राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में झंडोत्तोलन कर रहे थे। इस दौरान मंच से उन्होंने इस बात का ऐलान किया। अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का भी ऐलान उन्होंने किया।
AD#1
























