छत्तीसगढ़रायपुर

​सरकार द्वारा आदिवासियों की जमीन खरीदना गलत- खेमराज

​सरकार द्वारा आदिवासियों की जमीन खरीदना गलत- खेमराज

रायपुर – आदिवासी युवा नेता एवं  जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस खेमराज ध्रुव ने कहा है कि आदिवासियों के जमीन खरीदने संबंधी राज्य शासन द्वारा पारित विधेयक को संविधान विरोधी कहा है|

आर्टिकल 13 (3) (क) के अनुसार आदिवासियों के उपर कोई भी सामान्य कानून लागू नही होता,वह केवल अपनी संस्कृति और रुढी वादी परंपरा से स्वशासित है|आर्टिकल 244 5वी 6वी अनुसूची के अनुसार आदिवासी क्षेत्र के जल जंगल पर केवल आदिवासियों एवं ग्राम सभा का हक एवं नियंत्रण है|

आर्टिकल (19)(5)(6) आदिवासी जनजाति के स्वशासन और नियंत्रण क्षेत्र(अनुसूचित क्षेत्र) में गैर लोगो के मौलिक अधिकार लागू नही|आर्टिकल 244(1) कंडिका(5)क राज्य सभा तथा विधान सभा द्वारा बनाया कोई भी सामान्य कानून अनुसूचित क्षेत्रों में लागू नही है जैसे- IPC एक्ट,CRPC एक्ट,लोकप्रतिनिधित्व कानून 1951,भूमि अधिग्रहण कानून,आबकारी अधिनियम,भू-राजस्व संहिता अधिनियम,पंचायत अधिनियम 1993,नगर पंचायत नगर पालिका अधिनियम,मोटर वाहन अधिनियम,परिवहन अधिनियम,गौ रक्षा अधिनियम,भारतीय चिकित्सा अधिनियम 1956 आदि लागू नही है,आदिवासी क्षेत्रों में सरकार एक व्यक्ति के समान है,जल जंगल जमीन के मालिक आदिवासी है सरकार नही,आर्टिकल 19(5) आदिवासी क्षेत्र में गैर आदिवासी लोगों के घूमने,निवास करने बस जाने पर प्रतिबंध है,

19(6) गैर आदिवासी के व्यवसाय,कारोबार,रोजगार पर पूर्ण प्रतिबंध है,

राज्य सरकार पिछले 14 वर्षों से आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है,तथा आदिवासी क्षेत्रों में इन नियमों का पालन नही हो रहा|

आदिवासी क्षेरों में पुलिस आदिवासी को गिरफ़्तार नही कर सकती क्योकि आदिवासियों के उपर कोई भी कानून संविधान के अनुसार लागू नही होता है,सरकार आदिवासियों पर अत्याचार कर सभी संसाधनों का दोहन कर रही है|जिससे की आदिवासियों की सामाजिक आर्थिक दशा में अब तक सुधार नही आया है,राज्य की जनता भाजपा से तंग आ चुकी है जिसका परिणाम उसको आगामी चुनावों में भुगतना पडेगा|

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!