कम बारीश होने के पश्चात,धान व दलहन फसल लगाने में जुटे किसान

सरायपाली।बारीश थमने के बाद इस क्षेत्र के लोग धान व मुंगफली जैसे अनेक फसल में लगाने में लगे हुए हैं इस समय में बारीश की अधिकता के कारण कई किसान के द्वारा अभी तक बुआई का काम शुरू नहीं किया गया है लेकिन जो किसान भाई धान की रोपा विधि द्वारा धान लगाने की मंनसा रखी गई है उनके द्वारा धान का थरहा लगा दिया गया है ताकि थरहा समय पर तैयार हो सके व देरी किए धान की अच्छी पैदावार मिल सके. इस समय धान बीज के लिए किसानों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा चुकि नये किसानों को सहकारी समितियों के द्वारा जिन किसानों का आनलाईन रिकार्ड हुआ उन्हें हि ऋण व बीज दिया गया है, लेकिन अभी भी कई किसानों का यह समस्या बनी हुई है, जिससे किसानों के द्वारा बाजार से बीज के लिए भटकना पडा़ वही किसानों के लिए यह काफी अच्छा समयावधि है इस किसानों में हाइब्रिड धान बीज के प्रति अधिक रूझान बना हुआ है, जब से समर्थन मुल्य में धान की खरीदी की घोषणा किया गया है तभी से किसान घर पर धान नहीं रख रहे हैं किसान बाजार या फिर सहकारी समितियों के बीच पर आश्रित रहते हैं.
























