सरायपाली
सरायपाली: केशव मिर्च की खेती कर ले रहे हैं अच्छी आमदनी
सरायपाली@ काकाखबरीलाल।ब्लॉक अंतर्गत ग्राम केजुवां के किसान केशव नायक द्वारा मिर्ची की खेती कर अच्छी आमदनी ले रहे हैं। काकाखबरीलाल टीम को बताया कि ढाई एकड़ में मिर्ची की खेती लगा है जहां पर प्रतिदिन 2 किवटल मिर्ची निकल रहा है । जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। आज के बरोजगारी के दौर में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है केशव। इसके साथ ही टमाटर भी आधा एकड़ में लगा है।
युवाओं के लिए संदेश
केशव ने युवाओं के लिए कहा कि आज के युवाओं को भी सब्जी की खेती कि ओर ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे वे भी आत्मनिर्भर बन सके और खुद मालिक बने