सरायपाली

सरायपाली: बस स्टैंड में उमड़ा यात्रियों की भीड़

रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को है। ऐसे में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। सरायपाली के बस अड्डों पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। सरायपाली से बाहर जाने तथा बाहर से सरायपाली आने के लिए बस में खडे़ होकर यात्री सफर करते नजर आए।
कई यात्रियों को बस में सीट नहीं मिल रही तो वह खड़े होकर सफर करने को तैयार हैं। बीते तीन से चार दिनों के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यहां से अधिकतर रायपुर, सारंगढ़, बरगढ़ के लिए बसों का आवागमन होता है। यात्रियों के अनुसार आज 18 अगस्त को जो दूर दराज से आ रहे हैं वे ही बस में सीट में बैठ कर आ रहे हैं बाकी सीट बुक हो जाने के पश्चात यात्रियों को 100 किमी तक का सफर खडे़ होकर करना मजबूरी हो गई है। रक्षा बंधन के त्यौहार को देखते हुए बहनें अपने मायके पहुंच रहे हैं, इसकी लिए बस में भारी भीड़ देखी जा रही हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!