कोमाखान:मोटरसायकल खेत में गिरा
कोमाखान (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में चिंताराम ऊर्फ लोकेश धीवर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कोमाखान मे रहता है, कक्षा 10 वीं तक पढा है । मजदूरी का काम करता है । दिनांक 31/07/2024 को अपने मोटरसायकल क्रं0 CG 06 GS 5936 से निजी काम ग्राम भलेसर से अपना घर वार्ड नं 07 कोमाखान आ रहा था जैसे ही भलेसर मोड के पास ग्राम धौंराभांठा के पास शाम करीबन 05.30 बजे पहुंचा था तभी पीछे से आ रही पिकअप वाहन क्रं. CG 06 GB 9531 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर मोटरसायकल को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे मोटरसायकल सहित खेत में गिर गया । एक्सीडेंट से मोटरसायकल क्रं0 CG 06 GS 5936 क्षतिग्रस्त हो गया एवं किसी प्रकार का चोट नहीं आया है। घटना को रास्ते से जा रहे दोस्त मनोज कुमार विश्वकर्मा एवं नारायण यादव देखे हैं । पुलिस ने281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है