सरायपाली

शासकीय प्राथमिक शाला बस्ती सरायपाली में न्यौता भोज का हुआ आयोजन

काकाखबरीलाल@सरायपाली । आज दिन गुरुवार को शासकीय प्राथमिक शाला बस्ती सरायपाली में श्री दयालाल पटेल जी वेलनेस कोच जो लोगों को वजन कम करने एवं फिट रहने में मदद करते हैं तथा स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं ।
श्री पटेल जी ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य मेंन्यौता भोज का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष्य में श्री दयालाल पटेल जी एवं उनके धर्म पत्नी श्रीमती हारावती पटेल,पुत्र रोशन पटेल एवं पुत्री कामिनी पटेल ने बच्चों को पोष्टिक आहार के साथ साथ जूता, मोजा एवं परिचय पत्र भी वितरित किया गया।

श्री पटेल जी ने पोष्टिक आहार के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किए।श्री पटेल जी प्रति वर्ष अब स्कूल में ही अपने जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया और बच्चों को नियमित शाला आने और अच्छे से पढ़ने हेतु प्रेरित किया।
उपरोक्त कार्यक्रम मे ,संकुल प्राचार्य श्री जे के बुडेक ,संकुल समन्वयक श्री श्रवण कुमार प्रधान,प्रधान पाठक श्रीमती किरण नेताम , शिक्षक श्री राजेश प्रधान,कमलेश निराला और गणेश चौहान के साथ साथ आंगन बाड़ी कार्यकर्ता रेणुका प्रधान , नीतू पटनायक सहायिका संजीता बेहेरा,लता ठाकुर, रसोइया जगमोति बाई,अन्नपूर्णा विशाल की उपस्थिति रही।
शाला परिवार ने श्री पटेल जी का आभार प्रकट करते हुए उन्हें लंबे जीवन जीने हेतु शुभकामना देते हुए माता सरस्वती से प्रार्थना किए।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!