छत्तीसगढ़महासमुंद

अंचल के गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी, श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में अगले दो दिन होगा निःशुल्क सोनोग्राफी एंव चिकित्सकीय सलाह…कल 05 व 06 जुलाई को होगा निःशुल्क सोनोग्राफी, अग्रीम पंजीयन करवाना अनिवार्य.. यहां संपर्क करें..

काकाखबरीलाल @भंवरपुर।  बसना – सरायपाली अंचल में पहली बार 4 डी तकनीक सोनोग्राफी की सुविधा भंवरपुर में स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल में संचालित हो चुकी है साथ ही साथ महिला रोग विशेषज्ञ भी प्रतिदिन उपलब्ध रहती हैं । श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर के संचालक डॉ लोकेश पटेल ने बताया की क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी दो दिन 05 एंव 06 जुलाई को निःशुल्क सोनोग्राफी होगा। 05 एंव 06 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आने वाले महिलाओं का एकदम निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा होगी जिसके लिए आने वालों को अपना अग्रीम पंजियन अनिवार्य होगा।
इसके अलावा यहां आने वाले गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से यहां प्रतिदिन सोनोग्राफी की सुविधा शुरू हो चुकी है अब क्षेत्रवासी आसानी से यहां आकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

  • निःशुल्क सोनोग्राफी – 05 जुलाई एंव 06 जुलाई 2024
  • समय : सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक
  • नोट : निःशुल्क सोनोग्राफी हेतु अग्रीम पंजीयन अनिवार्य
  • पंजीयन के लिए 77720-56711, 7772056655 कॉल करें

सोनोग्राफी के साथ – साथ श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 02 बजे की बीच उपलब्ध रहती हैं। जहां आकर अपना उचित इलाज एंव सलाह प्राप्त कर सकते हैं ।
अन्य चिकित्सीय सलाह एंव सोनोग्राफी हेतु अग्रिम पंजीयन के लिए आप नि:संकोच निम्न मोबाइल न. से संपर्क कर सकते हैं. 77720-56711, 7772056655
श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर – भंवरपुर सरायपाली रोड़ , महासमुंद ( छत्तीसगढ़)

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!