सरसीवा: गाली देने से मना करने पर मारपीट
सरसीवा . आरक्षी केद्र में मकरध्वज भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सरसीवां में रहता हैं कक्षा तीसरी तक पढा लिखा हैं खेती किसानी का काम करता हैं कि दिनांक 02-07-2023 के शाम करीब 04-00 बजे मण्डली चौक के पास गांव का अजेश कुर्रे के साथ पुरानी बातो को लेकर वाद विवाद हो रहे थे उसी समय कुंदन कुर्रे व उसका बेटा सनत कुर्रे, नंद कुमार कुर्रे वहां पर आकर यहां पर क्यों लडाई झगडा हो रहे हो कहकर अश्लील गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगे जो सुनने मे खराब लगा जिसे गाली देने से मना करने पर कुंदन कुर्रे द्वारा पास में रखे ईट से सिर को मार दिया तथा तीनों लोग मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट कर आज तुझे जान से खत्म कर देगें कहकर धमकी देने लगे मारपीट करने से सिर, पीठ में चोंट लगा है घटना को लडका एवं आस पास के लोग देखे सुने हैं पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.