छत्तीसगढ़

बागबाहरा : अपनी ही मां की हत्या करने वाला आरोपी चढा़ पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी मंजुलता बाघ के निदेर्शित करने पर दिनांक 12/07/2023 को सूचक शासकीय अस्पताल बागबाहरा के वार्ड ब्याय द्वारा थाना उपस्थित आकर एक अस्पताली मेमो पेश किया जिसमें थाना बागबाहरा में मर्ग क्रमांक 44/2023 धारा 174 जा0फौ0 मर्ग इंटीमेशन चाक कर शव का पी0एम0 कराया गया मर्ग जांच के दौरान गवाहों एवं पंचान कर कथन लिया गया जिसमें आरोपी की पत्नी के द्वारा बतायी कि दिनांक 11/07/2023 के रात्रि करीब 11/00 बजे आरोपी एवं उसकी मां मृतिका सुनीता यादव के साथ मोटर सायकल की बात को लेकर आपस में लडाई झगडा होने से आरोपी मृतिका को गला दबाकर धक्का दिया जिससे मृतिका जमीन पर गिर गयी मृतिका किसी को कुछ बता देगी कहकर आरोपी ने डायनिंग टेबल में पडे लाल रंग गमछा से मृतिका सुनीया यादव के गले में फंदा लगाकर कर गला घोंट दिया जिससे मृतिका की मृत्यु हो गयी। आरोपी ने अपनी पत्नि सुनंदा को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतिका को बाथरूम में गिर जाने से चोंट लगना बताकर ईलाज कराने सीएचसी बागबाहरा लेकर गये। डाक्टर द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में बताया कि मृत्यु का कारण ASPHYXIA तथा मृत्यु की प्रकृति HOMICIDAL IN NATURE लेख किया गया है। मर्ग जांच पर अपराध धारा 302 ,201 ,506 भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपी विरेन्द्र कुमार यादव पिता आनंद राम यादव उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नं 02 शांति नगर बागबाहरा के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 110/2023 धारा 302 ,201 ,506 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी विरेन्द्र कुमार यादव को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें आरोपी विरेन्द्र कुमार यादव द्वारा अपना अपराध कबुल कर घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग का गमछा , एवं खून से सना हुआ शोफा का कवर से फर्श में लगे खून को साफ किया को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी को समय सदर में गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह(IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंजुलता बाघ, थाना प्रभारी बागबाहरा महेश साहू, सहासक उप निरीक्षक तिलक सिंह ठाकुर ,प्रधान आरक्षक गिरीश साहू, सतीश शर्मा , महिला प्र. आर. शाहिदा बेगम आरक्षक नुतेन्द्र साहू , शैलेन्द्र सिरमौर, मुकेश चौधरी, महेत्तर साहू , एकलब्य बैस, पीयूश शर्मा, मनीष यादव, इन्द्रजीत साहू महिला आरक्षक अर्चना जयसवार , कवितारानी यादव का विशेष योगदान रहा।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!