नौकरी : भारतीय स्टेट बैंक में 1422 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क (5008 पद) और पीओ (1673 पद) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब देश भर में स्थित विभिन्न सर्किल में कुल 1400 से अधिक सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीबीओ के कुल विज्ञापित 1422 पदों में से सबसे अधिक 300 पद असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा राज्यों के लिए हैं। वहीं, इसके बाद 212 महाराष्ट्र व गोवा, 201 राजस्थान, 176 तेलंगाना और 175-175 ओडिशा और पश्चिम बंगाल/सिक्किम/अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के लिए हैं।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 18 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 7 नवंबर 2022
योग्यता
इन पदों के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री ली हो। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कास्ट अकाउंटेंट, आदि किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 30 सितंबर 2022 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्क
एसबीआइ ने सीबीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। हालांकि, एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।
कैसे करें आवेदन
एसबीआइ की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से एसबीआइ सीबीओ भर्ती 2022 नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें। फिर अलॉटेड रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट करें।