महासुमंद
महासमुंद : सरायपाली बसना सहित 8000 परीक्षार्थियों ने दी संस्कृति ज्ञान परीक्षा
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में महासमुंद जिले के 8375 विद्यार्थी शामिल हुए।
यह परीक्षा बच्चों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने, छात्रों में चरित्र निर्माण और मानवीय मूल्यों की स्थापना के साथ ही शासन द्वारा स्वीकृत नैतिक शिक्षा की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से देश के 23 राज्यों में ली गई थी।परीक्षा में महासमुंद जिले के कक्षा 6वीं से 12 वीं तक के महासमुंद ब्लॉक से 3850, पिथौरा से 1000, बागबाहरा से 1260, बसना से 800 तथा सरायपाली से 1190 विद्यार्थी व शास. माता कर्मा कन्या कॉलेज से 25, शास. महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज से 75, शास. नवीन कॉलेज चिरको से 38 व सरायपाली कॉलेज से 50 कुल 294 विद्यार्थी महाविद्यालय से शामिल हुए।