सरायपाली : डुमरपाली के पास वाहन की ठोकर से बाईक सवार को लगी चोट
सरायपाली (काकाखबरीलाल). बोधीराम चौहान ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम दर्राभाठा(नवांगढ) में रहता है । कोटवारी का काम करता है ।
दिनांक 16 अक्टूबर को उनका लडका प्रदीप कुमार चौहान अपने दोस्त किरण कुमार चौहान के प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GL 9261 सामान खरीदने सरायपाली गया था सामान खरीदकर मोटर सायकल से वापस घर आ रहा था दोपहर 12.30 बजे गिरसा डुमरपाली के बीच पहुंचा था विपरीत दिशा डुमरपाली की ओर से जा रहे छोटा हाथी क्रमांक CG 06 GV 7727 का चालक अपने वाहन को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर साईड से उनके पुत्र के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट होने से उनके पुत्र प्रदीप कुमार चौहान के दाहिने घुटना में गंभीर चोट लगा है तथा मोटर सायकल के पीछे बैठे उनके दोस्त किरण कुमार को दाहिने भुजा में चोट लगा है। घटना के बाद छोटा हाथी का चालक अपने ही वाहन में उनके पुत्र व किरण कुमार को ओम हास्पीटल सरायपाली में ईलाज हेतु भर्ती करवाये है। पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.