नौकरी-विज्ञापन

सरकारी विभागों में 70 हजार भर्तियां, कर्मचारी चयन आयोग ने किया ऐलान

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने 70 हजार पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। ये सभी भर्तियां देश के सरकारी विभागों में होगी। एसएससी ने 20 जून यानी मंगलवार को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के विभागों में लगभग 70 हजार रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। आयोग की ओर से की गई यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सप्ताह केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से अगले डेढ़ साल के भीतर 10 लाख लोगों की भर्ती करने को कहा था।
70 thousand recruitment in govt departments : एसएससी ने 20 जून को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास के तहत आयोग लगभग 70 हजार अतिरिक्त रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। आने वाले समय में वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं के नोटिस अपलोड किये जाएंगे।’

कर्मचारी चयन आयोग के ऐलान के बाद अब जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा कर्मचारी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!