सरायपाली : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दुपहिया वाहन को किया क्षतिग्रस्त … मामला दर्ज
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली थाना अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी. आरक्षी केंद्र में प्रेमलाल ओगरे पिता गणेशराम ओगरे उम्र 41 वर्ष ग्राम पोस्ट बड़े साजापाली थाना बसना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह , छत्तीसगढ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सरायपाली में सहायक के पद पर पदस्थ है दिनांक 29.10.2021 को पदमपुर रोड छिबर्रा स्थित आफिस से शाम करीबन 6 बजे पतेरापाली किराये के मकान में जा रहा था कि ग्राम जोगनीपाली बलोदिया स्वराज ट्रेक्टर शोरूम के पहले पदमपुर रोड सरायपाली के पास पहुचा था कि न्यू हालैंड ट्रेक्टर के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर हीरो पैशनप्रो मोटर सायकल क्र. CG06P3188 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से दाहिने हांथ के कलाई के पास , बायां पैर में , दायां आंख तथा नाक में गंभीर चोट लगा एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया ।एक्सीडेंट के बाद ईलाज हेतु भारती अस्पताल गया था जहां से रायपुर रीफर करने पर श्री नारायणा अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर में भर्ती होकर ईलाज कराया गया . प्राथी की शिकायत पर पुलिस ने टेक्टर चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.