सरायपाली: अस्पताल के पास खडी़ ट्रक हुआ पार, मामला दर्ज
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली थाना अंतगर्त ट्रक चोरी का मामला सामने आया है, रतन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वार्ड नं0 13 का निवासी है ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है मेरा खुद का ट्रक क्रमांक CG 04 JE 0822 दिनांक 04.06.2021 को रात 09.00 बजे ड्रायवर मनोज कुमार ट्रक को पुराना सरकारी अस्पताल के सामने खडे करके एवं लाक करके मुझे चाबी देकर घर चल दिया था दिनांक 05.06.2021 को प्रात: 05.00 बजे मैं जब जाकर देखा तो मेरा ट्रक वहां पर नहीं था जिसका पता तलाश सरायपाली के आसपास एवं ट्रांसपोर्टिग होने वाली जगह रायपुर,भिलाई,डोंगरगढ,आमगांव, गोंदिया में पता लगाये किन्तु अभी तक पता नहीं चला है। मेरा 10 चक्का ट्रक क्रमांक CG 04 JE 0822 जिसका इंजन नंबर 01C63141812 एवं चेचिस नंबर MAT426031B2C14419 कीमती करीबन 9,00,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला पंजीबध्द कर जांच में जुटी है.