सरायपली : विश्व पर्यावरण दिवस पर नागरिक एकता समिति ने किया वृक्षारोपण
सरायपाली ( काकाखबरीलाल). आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है, पर्यावरण दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग से मानव जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। जिसे एक मात्र वृक्षारोपण से ही दूर किया जा सकता है , जिसके लिए प्रकृति को हरा-भरा बनाना आवश्यक है केवल वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है। जब संपूर्ण मानव जगत प्रकृति के प्रति अपना योगदान दे और वृक्षारोपण को बढ़ावा दें तो हम एक स्वस्थ और वातानुकूलित वातावरण का निर्माण कर सकते है, इसी तारतम्य में सराईपाली नागरिक एकता समिति द्वारा पर्यावरण एवं मानव जगत को ध्यान में रखते हुए आज राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भोई मेडिकल एवं क्लिनिक में वृक्षारोपण करके सराईपाली क्षेत्र वासियों को यह संदेश दिया गया कि हम सभी अगर पर्यावरण दिवस के दिन एवं अपने अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक एक वृक्ष लगाकर हम प्रकृति को हरा-भरा बना सकते है ,
प्रकृति जब अपना रूप दिखाती है तो मानव जगत में हाहाकार मच जाती है आप सभी को ज्ञात होगा कि कोविड-19 एक महामारी पूरे विश्व में फैला जिसमें हम सभी को ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई ऑक्सीजन हमें पेडों से प्राप्त होती है हम प्रकृति को जितना हरा भरा बनाएंगे उतना ही स्वच्छ वातावरण में हम अपना जीवन निर्वाहन कर पाएंगे पर्यावरण दिवस के इस शुभ अवसर में आप सभी से नागरिक एकता समिति के द्वारा ये विनम्र अपील किया जा रहा है कि आप सभी भी अपने आसपास वृक्षारोपण करने में लोगों को प्रोत्साहित करें और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करवाएं आज हमने 2- 4 वृक्ष लगाकर हमारा कार्य पूर्ण हो गया ऐसा कदापि नहीं है, यह केवल मात्र एक संदेश है जिससे प्रेरणा लेकर क्षेत्रवासी और प्रदेश वासी भी वृक्षारोपण को अत्यधिक महत्त्व दें सके और वृक्षारोपण के प्रति अपने आसपास सभी को जागरूक कर सके।