बसना
छ. ग. बारी योजना के तहत बिजराभांठा पंचायत में फलदार एवं सब्जी बीज रोपे गए
बसना(काकाख़बरीलाल)। जंगल की बर्बादी आये दिन देखने को मिलती है वृक्षों का लगातार कटाव प्रमुख है। लोग बेरहमी से वृक्षों को काट रहे हैं। जिससे पर्यावरण असंतुलित हो गया है। वृक्ष से जीव-जंतुओं को ऑक्सीजन प्राप्त होता है। यदि वृक्ष नहीं रहेगा तो लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगा और सांस लेने में कठिनाई होगी।
इस विषय को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ बारी योजना के तहत बसना जनपद के ग्राम पंचायत बिजराभांठा के आश्रित ग्रामों में फलदार, छायादार पौधे, एवं सब्जी बीज रोपण किया गया।
उक्त वृक्षारोपण के अवसर पर ग्राम पंचायत बिजराभांठा के सरपंच कुमार सिंग चौधरी,सचिव पुष्पांजलि भोई, उपसरपंच भुनेश्वरी टिकेश्वर सिदार, वन रक्षक, मितानीन कमला सागर,ईश्वर प्रसाद सिदार,कोटवार बोधराम सागर आदि उपस्थित थे.