सरायपाली :रोड किनारे अवैध रूप से शराब बिक्री करते दो गिरफ्तार

सड़क किनारे अवैध रुप से बिक्री के लिए रखे महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्रांतर्गत बलौदा चौकी का है, जहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम कोलिहादेवरी- टी भूपाली के मध्य रोड किनारे बिक्री करने हेतु महुआ शराब रखे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 02 व्यक्ति एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरे में तरल पदार्थ जैसे वस्तु लेकर बैठे थे। दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त बोरे से महुआ शराब का गंध जैसे दुर्गंध आ रहा था। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम टेंगन सिदार पिता त्रिलोचन सिदार (30) निवासी टीभूपाली एवं लाखेराम सिदार (55) निवासी टीभूपाली का होना बताया। दोनों के पास रखे पीले रंग के प्लास्टिक बोरे के अंदर 05-05 लीटर वाली प्लास्टिक पॉलिथिन में भरी 04 नग कुल 20 लीटर महुआ शराब कीमत 4000 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।























