महासमुंद : सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम बेमचा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में 6430 आवेदन हुए प्राप्त, 6371 आवेदनों का किया गया निराकरण

सुशासन तिहार अंतर्गत आज 08 मई को महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बेमचा हाई स्कूल मैदान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला स्काउट एवं गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ग्राम बेमचा क्लस्टर में भलेसर, गोपालपुर, कांपा, खैरा, खरोरा, कौदकेरा, लभराखुर्द, लाफिंनकला, मचेवा, परसदा(बी), साराडीह, सोरिद ,लोहारडीह से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया।शिविर में 6430 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 6371 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। सर्वप्रथम विधायक, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन किया, और उनके विभाग में कितने आवेदन आए और कितने आवेदनों का निराकरण किया गया उसकी जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक एवं कलेक्टर ने ग्रामवासियों की समस्याओं को तन्यमयतापूर्वक सुनकर निराकरण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों के अंतिम व्यक्ति तक समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे है। मुख्यमंत्री सभी वर्गों के हित का ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सर्वे किया गया, ताकि एक भी पात्र हितग्राही सर्वे सूची में नहीं छूटे और सभी को पक्का आवास मिले। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, जनधन बैंक खाता, महतारी वंदन योजना अंतर्गत हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि सोच के चलते छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 तारीख तक आवेदन एकत्र किए गए, जबकि द्वितीय चरण में इन्हें पोर्टल पर अपलोड कर विभागों द्वारा निराकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन पंचायत विभाग से प्राप्त हुए जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। जिन मांगों के लिए संसाधन और बजट उपलब्ध थे, उन पर तत्काल कार्यवाही की गई, जबकि अन्य मांगों के लिए बजट स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, हालाकि ज्यादातर हितग्राही योजना का लाभ ले रहे हंै। लेकिन अभी भी कुछ पात्र हितग्राहियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। पोर्टल खुलने पर उनको भी लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना के लिए भी मांग आयी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आगामी जनगणना में नाम जुडऩे पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को शासन की योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने पानी की समस्या को स्थायी समाधान के लिए वर्षा जल संचयन (रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम) को अपनाना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पानी को संरक्षित करना, आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के साथ अन्य किसी योजना के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी द्वारा वित्तीय अनियमितता करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने किसानों को नक्शा, बटांकन एवं अन्य दस्तावेज प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक ग्रामवासी शिविर में आकार श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बनवा सकते हंै तथा समाधान शिविर में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक,कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा “शिविर में 06 हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं श्रमिक कार्ड, 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 10 को जॉब कार्ड, 01 को किसान किताब, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 03 अभिनंदन पत्र तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘विहान’ के तहत 07 महिला समूहों को लखपति दीदी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा एकता महिला स्व सहायता समूह को पौधों का वितरण किया गया।
इसी प्रकार “ग्रामवासियों ने शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच कराई। जांच के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही, आयुष विभाग के स्टॉल पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जनसामान्य को आयुर्वेदिक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
ग्रामवासियों ने शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच कराई। जांच के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही, आयुर्वेद विभाग के स्टॉल पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जनसामान्य को आयुर्वेदिक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
























