
चार साल पहले 70 लाख की लागत से बनी थी पानी टँकी
रिपोर्ट नन्द किशोर अग्रवाल
पिथौरा – शहर के वार्ड नम्बर 3 में बने नवनिर्मित पानी टँकी शुरू होने के ही पहले जर्जर होने लगी है । ज्ञात हो कि पानी टंकी का निर्माण आज से 4 वर्ष पहले हुआ था लेकिन पिथौरा शहर के 10 हजार आबादी वाले शहर में केवल एक ही पानी टँकी से पानी का सप्लाई किया जा रहा है । लोगो को ठंढ के मौसम में भी पानी की किल्लत होने लगी है । आपको बता दे कि वार्ड नम्बर 3 में नई पानी टँकी का निर्माण में 70 लाख की लागत लगी है , लेकिन पाइप लाइन का विस्तार नही होने से लोगो को भरपूर पानी की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है । शहर वासियों ने नई पानी टँकी से पानी देने के लिये कई बार नगर पंचायत को अवगत कराकर मामले से कई बार अवगत कराया परन्तु नगर पंचायत के अधिकारियों ने बजट का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ लिया । लेकिन शहरवासियों की समस्याओं से नगर पंचायत को कोई भी लेना देना नही है । कई बार तो नगर विकास के लिए राशि आती है परंतु आपसी खींचा तान के चलते राशि वापस चली जाती है । ऐसा ही रहा तो शहर में कोई भी नगर विकास का कार्य नही हो पायेगा । शहर के नई पानी टँकी के पाइप लाइन विस्तार होने से शहर के वार्ड नम्बर 1 , 2 , 3 ,5 में पानी की समस्या से निजात पाया जा सकता है । पानी टँकी में पाइप लाइन विस्तार जल्द नही होने से लोगो मे आक्रोश पनपता जा रहा है।

























