पिथौरा

पिथौरा: कार डिवाईडर से टकराई एक की मौत

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत कार चालक ने  गाय को बचाने के लिये कार को  तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए रोड के डिवाईडर में टकरा गया जिससे कार सवार  एक ब्यक्ति की मौत हो गई।  जयनब खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम वासेपुर थाना बुली जिला धनबाद झारखण्ड का निवासी है कक्षा दसवी तक पढी है घरेलु काम करती है कि दिनांक 07.10.2025 के शाम करीबन 06 बजे के आसपास चंद्रपुर महाराष्ट्र से पूरे परिवार के साथ दो गाडी से वासेपुर जाने के लिये निकले थे  टेका टोल टैक्स पार करने के बाद जामपाली केंटीन में चाय पीने के बाद कुछ देर रूकने के बाद अपने अपने गाडी में बैठकर वासेपुर के लिये निकले  गाडी आगे थी भैया भाभी बच्चे अपने स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक JH 10 CJ 1511 में बैठे थे कुछ देर चलने के बाद दिनांक 08.10.2025 के 02.30-03.00 बजे के आसपास  छोटे भतीजे का फोन आया कि रोड में गाय को बचाने के लिये  कार को चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए रोड के डिवाईडर में टकरा गया जिससे कार रोड के नीचे गिर गया एक्सीडेंट से सभी को चोटे आई है बताने पर  अपने गाडी से वापस आकर देखे तो शमा खान, अतीफ खान, जरीन खान,  अफरोज खान, अरमान खान कार के अंदर दबे थे जिन्हें गंभीर चोटे आयी थी जिसे  कार से खींचकर निकाला गया और एम्बुलेंस में डालकर पिथौरा अस्पताल लेकर आये डाक्टर साहब द्वारा चेक कर शमा खान, अतीफ खान, जरीन खान का मृत्यु होना बताये तथा अफरोज खान, अरमान खान को अच्छे ईलाज के लिये रेफर किया गया उक्त घटना स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक JH 10 CJ 1511 के चालक अरमान खान द्वारा तेज एंव लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने से घटना घटित हुई है  पुलिस ने 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!