सरायपाली: नेत्र दान हेतु जागरूक किया गया

सरायपाली। जिला अंधत्व निवारण समिति महासमुंद के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया जिसके तहत खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुणाल नायक के द्वारा नेत्रदान के संबंध बताया गया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है ,नेत्रदान मृत्यु के 6 घंटे के भीतर आवश्यक होता है जिसके लिए आयु लिंग जाति का बंधन नहीं है ।नेत्रदान करने वाले व्यक्ति का की जानकारी गुप्त रखी जाती है एवं मृत्यु के 6 घंटे भीतर नेत्रदान आवश्यक होता है। नेत्रदान के संबंध में समाज में भ्रांति है कि नेत्रदान करने से व्यक्ति अगले जन्म में अंधा या आंख में विकृति के साथ पैदा होता है। हम सबको नेत्र दान हेतु लोगो को प्रेरित करना चाहिए जिससे नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन में प्रकाश आ सके उपरोक्त जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे सह मीडिया प्रभारी ने दी

























