सरायपाली
निःसंतान्त दम्पतियों के लिए सुनहरा अवसर : आपके शहर सरायपाली में निःशुल्क निःसंतान्त परामर्श शिविर का आयोजन 18 दिसम्बर (गुरुवार) को, पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए यहां संपर्क करें


स्वास्थ्य सेवाएं@सरायपाली। आगामी 18 दिसम्बर दिन गुरुवार को जिले के सरायपाली नगर के ओम हॉस्पिटल में निःशुल्क निःसंतान्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जहां पर क्षेत्र के निःसंतान्त दम्पति आकर उचित सलाह प्राप्त कर सकते हैं। निःसंतान्त दम्पतियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएं है आपके शहर सरायपाली में जहां सुप्रसिद्ध स्पेशलिस्ट टीम से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं।
- विशेषज्ञ : डॉ. प्रतिभा तिवारी (MBBS, MS,FNB, CONSULTANT, FERTILITY SPECIALIST)
- डॉ. दीपिका अग्रवाल (MBBS , DGO)
- दिनांक : 18 दिसम्बर, दिन गुरुवार
- समय – 11:00 बजे से 2 बजे
अग्रीम पंजीयन के लिए संपर्क करें :
@ 8978656328 | 9513392588
स्थान : ओम हॉस्पिटल (8370008558), स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाइवे, सरायपाली
ओम हॉस्पिटल के अन्य ब्रांच
- ओम हॉस्पिटल
एच. पी. पेट्रोल पम्प के पास महादेवघाट, रायपुर (छ.ग.) संपर्क- 83700-08551 - ओम हॉस्पिटल जगदलपुर (बस्तर) संपर्क – 8435908123
- ओम हॉस्पिटल
खरोरा रोड, बहेसर (तिल्दा) संपर्क- 7000374946, 9302734809
AD#1
























