महासमुंद: बाईक के ठोकर से लगी चोट


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में उकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बरौंडा बाजार में रहता है। जिला अस्पताल महासमुंद में चौकीदारी का काम करता है। दिनांक 02.06.24 के रात्रि डियूटी कर दिनांक 03.06.24 को सुबह अपने मोटर सायकल क्र0 CG 04 KZ 3376 से जिला अस्पताल महासमुंद से अपने घर बरौंडा बाजार जा रहा था, करीब 09.15 बजे जैसे ही खरोरा शहीद स्मारक के पास पहुचा था उसी समय महासमुंद की ओर से आ रही मोटर सायकल क्र0 CG 04 PS 3573 का चालक अपने वाहन को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। मोटर सायकल सहित रोड पर गिर गया। एक्सीडेन्ट से दाहिने पैर, सिर, दोनो हाथ में चोटे आयी है, घटना को निर्मल उईके ,नेमु निर्मलकर देखे है। जिला अस्पताल महासमुंद का एंबुलेंश ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये जहा से रिफर करने पर ईलाज हेतु आकाल पुरख ले गये जहा ईलाज चल रहा था पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















