
रायपुर 19 दिसंबर । सदन में धान और किसान को लेकर हुए आरोप प्रत्यारोप के बाद आज राज्य सरकार ने गरमी में धान की फसल लगाने को स्पष्टीकरण जारी किया है। मुख्य सचिव विवेक ढांढ के आदेश से जारी हुए पत्र में राज्य सरकार ने साफ किया है कि
“राज्य सरकार द्वारा विचारोपरांत निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया जाता है कि राज्य के ऐसे क्षेत्र जहां पर्याप्त भूमिगत जलस्तर है तता जिन क्षेत्रों में पेयजल के संकट की स्थिति निर्मित होने की संभावना नहीं है…ऐसे क्षेत्र में विशेष/ग्राम विशेष में ट्यूबबेल के माध्यम से ग्रीष्मकालीन धान लगाने पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। किंतु दलहन, तिलहन की फसल को प्रोत्साहित किया जाना है, तथापि कृषकों द्वारा दलहन तिलहन की फसल को प्रोत्साहित किया जाना है। तथापि कृषकों द्वारा ऐसे क्षेत्रों में दलहन, तिलहन के स्थान पर ग्रीष्मकालीन धान लगाये जाने के संबंध में पेयजल की स्थिति को ध्यान में रखते हुे निर्णय हेतु जिला कलेक्टर को अधिकृत किया जाता है”
























