हाथ मुक्का से मारपीट

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में शहबाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 04 शिव मंदिर के पास नयापारा महासमुंद में निवास करता है कक्षा 10 वीं तक की पढाई किया है। वर्तमान में, नया मछली मार्केट दलदली रोड नयापारा महासमुंद में KGN मटन/मुर्गा दुकान का संचालन करता है कि दिनांक 08/11/2024 के प्रात लगभग 09 बजे विक्की ठाकुर निवासी दलदली रोड अपने साथी कुनाल एवं सचिन के साथ मटन मुर्गा दुकान के सामने बैठकर शराब पी रहे थे जिसे मना करने पर तीनो लोग वाद विवाद किये थे उसके बाद तीनो लोग देख लेने की धमकी देते हुये चले गये थे कि दिनांक 09/11/2024 के रात्रि लगभग 08:30 बजे जैसे ही अपने दुकान बंद कर घर जाने के लिये निकल रहा था उसी समय विक्की ठाकुर अपने साथ कुनाल एवं सचिन को साथ लेकर पास आया और दिनांक 08/11/2024 के विवाद की बात को लेकर तीनो लोग एक राय होकर अश्लील गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिसे देख सुनकर हकीम कुरैशी बीच बचाव किये मारपीट से कमर, बांये हाथ के अंगुठा, मस्तक, चेहरा, कमरा, दाहिने हाथ की कोहनी, गला में चोट आया है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।