सरायपाली

प्राथमिक विद्यालयों में हुआ परख परीक्षा का आयोजन

 

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।NCERT दिल्ली द्वारा 04 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले परख परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु विकासखंड सरायपाली के 249 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा तीसरी में अध्ययनरत बच्चों के मानसिक योग्यता की जाँच एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षमता विकास हेतु परख परीक्षा प्री टेस्ट का आयोजन एम सुधीश संचालक समग्र शिक्षा कार्यालय छ.ग., एम आर सावंत जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद, के एन चंद्राकर डीएमसी महासमुंद, प्रकाशचंद्र मांझी बीईओ सरायपाली एवं सतीश स्वरूप पटेल बीआरसीसी सरायपाली के मार्गदर्शन में किया गया।आज विकासखंड के शासकीय प्राथ. शाला बेलमुंडी में डी एन दीवान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं ऋषि प्रधान नोडल (परख) सरायपाली द्वारा विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों प्राथ शाला नवागढ़, बोडेसरा, बीजातिपाली, केदुवा,पाटसेंद्री का निरिक्षण किया गया। प्राथमिक शाला नवागढ़ में निरीक्षण के दौरान संकुल प्राचार्य रूपानंद पटेल के द्वारा बच्चों को ओएमआर शीट भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं बच्चों को उक्त परीक्षा हेतु शुभकामनायें दी गई। ज्ञात हो की कक्षा तीसरी के बच्चों में उच्च स्तरीय मानसिक दक्षता के जाँच हेतु यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर 4 दिसंबर 2024 को पूरे भारत वर्ष में आयोजित की जाएगी जिसके पूर्व तैयारी हेतु तीसरी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को प्रतिदिन ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा में भाग लेना है। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर निरीक्षण समिति का गठन भी किया गया है जिसमें विकासखंड स्तर पर बीईओ एवं बीआरसीसी तथा संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक निरिक्षण करते हुए प्रतिदिवस कार्यालय को जानकारी प्रदान करेंगे। उक्त कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन प्राथमिक विभाग के प्रधान पाठकों एवं पीएलसी समूह के सक्रिय शिक्षकों की सहायता से हो रहा है प्राथमिक विभाग के समस्त शिक्षकों से ब्लॉक नोडल ऋषि प्रधान ने सहयोग की अपील की है एवं प्रथम प्री टेस्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।*

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!