सरायपाली
हर्षोल्लास के साथ कुटेला मिशन स्कूल में मनाया गया पलोटि दिवस।

सरायपाली।आज दिनांक 22.01.19 को सेन्ट विन्सेंट पलोटि स्कूल कुटेला में पलोटि दिवस मनाया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिशन स्कूल के फादर हाबिल खाखा, मैनेजर फादर ऑस्कर टोपो प्रिंसिपल फादर-बसील कुजुर, ब्रदर फ्रांसिस एवं ब्रदर अमित उपस्थित थे।

पलोटी दिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम मंच उद्घाटन,तत्पश्चात पारितोषिक वितरण, एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था,
मंचासीन मुख्य अतिथि फ़ादर हाबिल खाखा ने सेंट विन्सेंट पलोटि के जीवन एवं सेवा कार्य को याद कर संदेश दिया।
पर्व को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिक्षक श्री अरविंद साहू ,नकुल कलेत समेत हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।
AD#1

























