सरायपाली
करेले की खेती कर केशव ले रहे अच्छी आमदनी


सरायपाली (काकाखबरीलाल). विकासखंड मुख्यालय के अन्तर्गत ग्राम केजुवां के किसान केशव नायक करेले की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. ऊन्होने बताया कि अभी एक एकड़ में करेले की खेती किए हैं जिसमें अभी अच्छा उपज हो रहा है, और बाजार भाव भी अच्छा मिल रहा है. इसके साथ ही वे सिंचाई के लिए अपने खेत में बोर की ब्यवस्था किए हैं, और वे मजदुरो के साथ ही स्वयं अपनी फसल की देखरेख में लगे रहते हैं.
AD#1

























