सरायपाली

सरायपाली:जिला मिशन समग्र शिक्षा में कार्यशाला का आयोजन

जिला मिशन समग्र शिक्षा महासमुंद में गुणवत्ता सुधार कार्यशाला में डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर, एपीसी सम्पा बोस,एपीसी विद्या साहू,एपीसी डी. एन.जांगड़े, एपीसी राजकुमार साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें ब्लॉक सरायपाली,बसना, पिथौरा, बागबाहरा ,महासमुंद के सभी बीआरसीसी, पीएलसी समूह प्राथमिक से दो शिक्षक, उच्च प्राथमिक से दो शिक्षक सम्मिलित हुए।सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन,अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात परिचय क्रम में सभी ने अपना – अपना परिचय देते हुए एक दूसरे से परिचित हुए। कार्यशाला में वर्तमान सत्र में बच्चों की गुणवत्ता सुधार हेतु गहन विचार विमर्श के साथ पूरे जिले में एक ही समय-सारणी पर चर्चा किया गया।साथ ही विद्यार्थी विकास सूचकांक पर गहन चर्चा करते हुए सूचकांक को ध्यान में रखते हुए समय सारणी का समायोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वर्ष भर की कार्य योजना के साथ समय-सारणी बनाया गया। जिसमें नई शिक्षा नीति की समस्त गतिविधियों को शामिल किया गया है। जिसमें बीआरसीसी सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल, बसना पूर्णानंद मिश्रा, पिथौरा नरेश पटेल, बागबाहरा प्रतिनिधि सालिक राम साहू, महासमुंद जागेश्वर सिन्हा, नीति आयोग से महेन्द्र रिचा,एफएलएन टीम से संजय पटेल, जय प्रकाश यादव, पीएलसी सदस्य शीला विश्वास,मीरा खंडेल ,रहमान भाई ,अगरचंद साव, अमित कुमार उइके, रिंकल बग्गा ,वीरेंद्र कुमार चौधरी ,नीलकंठ यादव ,खोरबाहरा सोनवानी, बलराम नेताम,लक्ष्मी मानिकपुरी, टीकेलाल सामल, दुर्वादल राम दीप,क्षीरसाय चौधरी उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!