महासुमंद
महासमुंद: जिले के थाना प्रभारी का तबादला…प्रवीण कुमार सरायपाली के नये थाना प्रभारी

महासमुंद (काकाखबरीलाल). मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना प्रभारी का तबादला किया गया है। जिसमें अब महासमुंद के नए कोतवाली प्रभारी शरद दुबे होंगे। वर्तमान कोतवाली प्रभारी नितेश सिंग का तबादला कोमाखान कर दिया गया है। इसी तरह इंद्रभूषण सिंग का खल्लारी से तेंदुकोना, शशांक पौराणिक बसना से पिथौरा, एनएच राजपूत पिथौरा से बसना, प्रवीण कुमार बागबाहरा से सरायपाली, अजय सिन्हा रक्षित केंद्र से बागबाहरा, राणासिंग ठाकुर तेंदुकोना से सांकरा, शैलेंद्र नाग रक्षित केंद्र से खल्लारी, विनोद कश्यप भंवरपुर से पटेवा भेजे गए हैं।
AD#1





















