पुलिया धंस जाने से परेशानी

सरायपाली (काकाखबरीलाल).नगर के वार्ड क्रमांक 5 के आमापारा मोहल्ले में विगत कई दिनों से सड़क के बीच पुलिया धंस जाने से वार्डवासियों को आने जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों महेश प्रधान, सुरेन्द्र प्रधान, राजकुमार विशाल, सुनील प्रधान, आनंद प्रधान, चूड़ामणी, संदीप यादव आदि ने बताया कि विगत दिनों पुलिया में सीमेंट का एक पुल डालकर मरम्मत की गई थी, लेकिन पुल कमजोर होने के कारण वाहनों के आने जाने से वह पुन: धंस गया। इसके बाद से राहगीरों, स्कूली बच्चों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है। यह पुलिया मोहल्ले के मुख्य मार्ग से काफी दूर होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए पुल तक पैदल आना पड़ रहा है। बस आदि स्कूली वाहन पुल के पहले ही रूककर बच्चों का इंतजार कर रहे हैं। पुल के धंसने से कोई भी चारपहिया वाहन जोखिम उठाना नहीं चाहते। मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस पुलिया में एक स्कूली वाहन भी फंस गया था, जिसे निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी थी। वार्डवासियों के द्वारा प्रशासन से इस पुल को मजबूती से बनाने की मांग की जा रही है, ताकि आने-जाने वालों को परेशानियों से निजात मिल सके।

























