यूको बैंक में निकली भर्ती


बैंक जॉब सर्च कर युवाओं किए यूको बैंक में अवसर है. बैंक ने अपरेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत एक साल की अपरेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के लिए 544 युवाओं की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए अधिक जानकारी यूको बैंक की वेबसाइट ucobank.com पर मिल जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई से जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई है.
यह याद रखना जरूरी है कि उम्मीदवार सिर्फ एक राज्य में ही अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में गलतियां रोकने के लिए यूको बैंक आग्रह करता है कि आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले भरी गई जानकारियों को अच्छी तरह री-चेक कर लें.
यूको बैंक में भर्ती के लिए योग्यता
यूको बैंक में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.. साथ ही उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी जरूरी है. उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
यूको बैंक में अपरेंटिसशिप ट्रेनी की सैलरी
यूको बैंक में ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के दौरान एक साल तक हर महीने 15000 रुपये महीने सैलरी/स्टाइपेंड मिलेगा. इसमें 10500 रुपये महीने यूको बैंक देगा और शेष 4500 रुपये महीने सरकार खाते में डालेगी.
अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयन प्रक्रिया
यूको बैंक में अपरेंटिसशिप के लिए चयन स्क्रीनिंग और पर्सनल इंटरव्यू के बाद होगा. यदि उम्मीदवार ने संबंधित भाषा 10वीं या 12वीं में पढ़ी होगी तो उसे लैंग्वेज टेस्ट नहीं देना होगा.

























