मानवता हुई शर्मसार पत्नी ने मायके बुलाकर पति की ली जान आंख और मुंह में डाला फेवीक्विक

पटना (काकाखबरीलाल). पत्नी ने अपने मा बाप के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। घटना बिहार के गया की है। बताया जा रहा है हत्या से पहले आरोपियों ने युवक का हाथ-पैर रस्सी से बांधा, फिर चाकुओं से वार कर मौत के घाट उतारा। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी आंख, मुंह और नाक में फेवीक्विक डाल दिया। पत्नी के इस अपराध में उसके मां-बाप भी साथ में थे। हत्या को अंजाम देने के लिए पत्नी ने पति को मायके बुलाया और माता-पिता व दो अन्य शख्स की मदद से अपने ही सुहाग की जान ले ली। हत्या की ये दिल दहला देने वाली वारदात मृतक के साढे़ 3 साल के बेटे के आंखों के सामने ही हुई। हत्या करने के बाद मृतक के ससुराल वाले शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे रास्ते में आरोपियों को पुलिस गश्त करते हुए मिली, जिन्हें देखते ही आरोपी शव को वहीं पर छोड़ भाग खड़े हुए पुलिस ने बोरी में भरी गई लाश को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मुन्ना है, जिसकी शादी जूली नाम की लड़की से हुई थी। जूली कालेज के दिनों से ही किसी और लड़के से प्यार करती थी। कुछ समय पहले पति ने आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ा लिया था इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा व मारपीट होती थी। इससे परेशान होकर मुन्ना की उसकी पत्नी ने नृशंसता से हत्या कर दी।