सरायपाली

सरायपाली: मेडिकल स्टोर संचालकों की आयोजित बैठक

सरायपाली (काकाखबरीलाल).राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राज्य ड्रग कंट्रोल व पुलिस को स्पस्ट निर्देश दिया गया है कि राज्य को नशामुक्त व नशीली दवाइयों से मुक्त राज्य बनाना है ताकि राज्य के युवाओ को इस गलत आदत से दूर रखा जा सके ।

शासन के इस मंशा को ध्यान रखते हुवे महासमुन्द जिला  खाद्य व औषधि अधिकारी तृप्ति जैन व सरायपाली पुलिस टीआई शिवानंद तिवारी के सयुंक्त तत्वाधान में सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी 80 मेडिकल स्टोर संचालकों की एक बैठक थाने के सभागृह में आयोजित की गई ।

 सभागृह में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम सरायपाली के मेडिकल स्टोर्स के संचालकों द्वारा जिला खाद्य व औषधि अधिकारी तृप्ति जैन , खाद्य निरीक्षक अखिलेश पांडे व टीआई शिवानंद तिवारी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ।

संचालकों को संबोधित करते हुवे जिला खाद्य व औषधि अधिकारी ने कहा कि नशीली दवाइयां बेचने में कोई प्रतिबंध नही है किंतु संचालकों को इस तरह से संबंधित दवाइयों को खरीदने व बेचने वालों का रिकार्ड रखना होगा । बगैर डॉक्टर के ताजा पर्ची के किसी को भी दवाइयां नही बेचनी है । आप सभी को इस तरह के नशीले व प्रतिबंधात्मक दवाइयों का पूरा हिसाब किताब अपडेट रखना होगा ।

हमारे व पुलिस द्वारा समय समय पर आकसम्मिक जांच की जाएगी थोड़ी भी गड़बड़ी य्या लापरवाही दिखाई दिए जाने पर संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । राज्य के मंशानुसार हम सभी को जिले व राज्य को नशीली दवाइयों के अवैध सेवन , बिक्री , भंडारण व वितरण नही करना है ।

 इस अवसर ओर खाद्य निरीक्षक अखिलेश पांडे ने कहा कि थोड़े से लालच में हमे कोई भी अवैध कार्य नही करना है । बगैर डॉक्टर के वैध पर्ची जे किसी को भी कोई दवाई नही देना है । सतर्कता व समझदारी रखना बहुत आवश्यक है ।

टीआई शिवानंद तिवारी ने कहा कि बगैर डॉक्टर के पर्ची के कोई भी व्यक्ति इस तरह की दवाई मांगता है तो पहले उसे डॉक्टर की पर्ची लिखाकर लाने व मात्रा का भी उल्लेख होना आवश्यक होना चाहिए । बगैर इसके किसी को भी दवाई न दें । यदि कोई जबर्दस्ती कर रहा है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देवें । साथ ही टीआई श्री तिवारी ने मेडिकल संचालकों के साथ साथ आम नागरिकों से अपील करते हुवे कहा कि क्षेत्र में जहां भी कोई व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई का सेवन या विक्रय कर रहा है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए । सूचना देने वालो का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

इस अवसर पर सरायपाली ब्लाक केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष सेवाराम अग्रवाल , संगठन सचिव प्रदीप अग्रवाल , सचिव सेवाशंकर अग्रवाल , कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के साथ ही सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे ।

सरायपाली मेडिकल संचालकों ने जिला खाद्य व औषधि अधिकारी , खाद्य निरीक्षक व पुलिस को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा शासन के मंशानुसार ही कार्य किया जायेगा व पूरा सहयोग किया जायेगा

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!