सरायपाली : गौठान भूमि अतिक्रमण को एसडीएम ने तोडवाया

छग शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत ग्राम बोन्दानवापाली मे गौठान के लिए चयनित शासकीय भूमि पर सुभाष पिता चैतराम, खेमराज पिता जगतराम द्वारा अतिक्रमण किया गया और शासकीय योजना में बाधा पहुंचाया जा रहा था। जिसे नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी रा. सरायपाली हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देशन में शुक्रवार की सुबह तहसीलदार सरायपाली द्वारा बेदखली की कार्यवाही जेसीबी लगाकर किया गया। जिसमें अतिक्रमणकारी सुभाष पिता चैतराम, खेमराज पिता जगतराम को दो बार स्वयं से हटाने का अवसर प्रदान किया गया था। किंतु, अतिक्रमणकारी द्वारा नही हटाये जाने के कारण शासन द्वारा उक्त कार्यवाही की गई। जिसमें ममता ठाकुर तहसीलदार सरायपाली, ओकारेश्वर सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली, रेवाशंकर चौधरी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बोंदानवापाली, मालजमादार व ” कोटवार उपस्थित थे।