सरायपाली: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यार्थियों ने लहराया परचम

सरायपाली( काकाखबरीलाल).राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पैकि न
के 10 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की
है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज
एक राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति योजना
है, जिसमें उच्च बौद्धिक एवं शैक्षिक
क्षमता वाले छात्रों की पहचान की
जाती है। इसके लिये केवल वे छात्र ही
परीक्षा में बैठ सकते हैं, जो आठवीं
कक्षा में पढ़ रहे हों। यह राष्ट्रीय शैक्षिक
अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा
संचालित है, जिसमें चयनित छात्र-
छात्राओं को 9 वीं से 12वीं तक
प्रतिमाह 1000 रूपये की छात्रवृत्ति
प्रदान की जाती है। इसके लिए विगत
दिनों आयोजित परीक्षा में मिडिल स्कूल पैकिन के छात्र हितेश, यशवंत • लुकेन, ऐश्वर्य, तन्मय, आयुष एवं छात्रा सुहानी, अवंतिका, तनुजा व सुमन कुल 10 बच्चों ने परीक्षा में अर्हता प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य वाई भोई एवं प्रधान पाठक नरेश कुमार बारिक द्वारा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता दयानंद चौधरी, शैक्षणिक संकुल समन्वयक बी सी साहू एवं शिक्षक शिक्षिकाओं संगीता बारीक, रूपवती पैकरा, उषा चौधरी, शुभ्रा प्रधान, मनोज कुमार चेलक विशेष रूप से उपस्थित थे।

























