सरायपाली: घर के सामने से बाईक पार



सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में दिलीप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम धरमपुर पोस्ट परसवानी थाना सांकरा जिला महासमुंद का निवासी है राजमिस्त्री का काम करता है। सरायपाली के बुढादेव नगर में बजरंग ट्रेक्टर्स का मकान निर्माण कर रहे थे उक्त मकान निर्माण कार्य करने के दौरान कार्यस्थल के समीप झोपड़ीनुमा मकान बनाकर निवास कर रहा था अपने निवास स्थल के सामने अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर 125 क्रमांक CG 06 Y 2680 चेचिस नंबर MD2B64BX5PWL00093 इंजन नंबर DHXWPL55731 व हीरो ग्लेमर क्रमांक CG 06 GA 8435 चेचिस नंबर MBLJA06AGE9B01557 इंजन नंबर JA06EJE9B01552 को खड़ी कर रखता था। दिनांक 25/08/2023 के रात 09:00 बजे अपने उक्त दोनो मोटर सायकल को अपने निवास के सामने हेण्डल लाक करके मोटर सायकल को खड़ी कर खाना खाकर सो गया था। अगले दिन दिनांक 26/08/2023 के सुबह 04:00 बजे उठकर देखा तो उक्त स्थान पर रखे गये मोटर सायकल बजाज पल्सर 125 क्रमांक CG 06 Y 2680 व हीरो ग्लेमर क्रमांक CG 06 GA 8435 नहीं था। जिसका पता तलाश किया जो पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























