महासमुंद

महासमुन्द के प्रमुख चौक-चौराहों में ट्रेफिक सिग्नल लगाने की तैयारी शुरू.

शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल/महासमुंद: शहर में बढ़ते यातायात के दबाव के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में ट्रेफिक सिग्नल लगाने की तैयारियों शुरु हो गई है। संभवत: आगामी कुछ दिनों में ट्रैफिक सिग्नल लग जाएगी। जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने की योजना बनाने और स्थान चिन्हाकित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नगर पालिका और यातायात पुलिस को पत्र भी जारी किया गया है जिसके बाद यातायत पुलिस और नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी है।
जिसके तहत शहर के ऐसे प्रमुख स्थानों का चिन्हाकन किया जा रहा है जहां ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाना है। यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है कि ट्रेफिक सिग्नल कब तक लग पाएगा पर सूत्रों की मानें तो इस वर्ष के अंतिम तक शहर में ट्रैफिक सिग्नल के माध्यम से ही चौक-चौराहों पर गाडिय़ां रुकेंगी। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी करीब चार साल पहले भी शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की योजना बनाई गई थी पर किसी कारणवश यह योजना धरातल में उतरने की बजाय फाइलों में ही कैद होकर रह गई थीं।
लम्बे समय से हो रही थी मांग
ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग लंबे समय से चल रही थी जो अब संभवत: पूरी हो जाएगी। जिला मुख्यालय होने के नाते यहां ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता भी है। फोरलेन और डिवाइडर निर्माण होने के बाद ट्रैफिक सिग्रल लगाया जाना आवश्यक भी हो जाएगा।
इन प्रमुख चौक-चौराहों में लग सकता है सिग्नल
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिये जिन प्रमुख चौक-चौराहों में लगाने की योजना बनाई जा रही है उसमें शहर के मुख्य मार्ग में बरोंडा, कचहरी, कांग्रेस, स्वामी, अम्बेडकर, विठोबा टॉकीज चौक शामिल हैं। शहर में सबसे अधिक यातायात का दबाव इन्ही जगहों पर अधिक रहता है जहां वाहनों की रफ्तार कम करने के लिए यातायात के जवान तैनात किए जाते है जो कि चारों से आने-जाने वाली वाहनों को सुव्यवस्थित रूप से निकाल कर यातायात व्यवस्था बनाने का काम करते हैं।

जिला प्रशासन की ओर से ट्राफिक सिग्नल लगाने के लिए पालिका को पत्र जारी किया गया है। नपा-यातायात विभाग द्वारा इसे लेकर योजना बनाई जा रही है।
एसआर धृतलहरे
एसडीओपी, यातायात प्रभारी-महासमुंद

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!