बसना

चुनाव के चलते नहीं मिली बेल, सब गए जेल

बसना- पुलिस ने 2 लोगों से 7 लीटर महुआ शराब एक से 10 पव्वा शराब जप्त किया, एक को संदिग्ध हालत में घूमते पकड़ा

आबकारी एक्ट के साथ धारा 151, 107/ 16 के तहत 3 लोगों को भेजा जेल

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में होने वाले आसन्न चुनाव के मद्देनजर पुलिस एहतियात के तौर पर संदिग्ध गतिविधियों आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखी हुई है . इस बीच बसना पुलिस ने आज गढ़फुलझर निवासी मोहनलाल बंजारे पिता आसमान बंजारे उम्र 47 वर्ष के कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब जब तक किया है वही फोर लाइन बाईपास आंबेडकर चौक बसना मैं होडिंग के नीचे ठेला लगाकर गुटखा के साथ अवैध रूप से 5 पौवा प्लेन शराब पांच पौवा गोवा शराब रखने के जुर्म में हरिशंकर गुप्ता पिता दशरथ गुप्ता उम्र 53 साल निवासी बसना को आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए भा द वि की धारा 151 , 107 ,116 के तहत गिरफ्तार किया गया. अवैध शराब रखने के जुर्म में बसना पुलिस ने मोहनलाल बंजारे एवं हरिशंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर बाद में जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा साकरा थाना अंतर्गत मुकेश बरिहा ग्राम अंशुला के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है . आबकारी एक्ट के तहत साकरा पुलिस ने मुकेश बरिहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा प्रातः 9: बजे शब्बीर खान पिता सत्तार खान उम्र 56 वर्ष खमतराई सरकंडा बिलासपुर निवासी बसना के विभिन्न चौक-चौराहों में घूम रहा था वह पुलिस को देखकर भागने लगा बसना ने संदिग्ध हालत में घूमते देख उसे पकड़ लिया तथा पुलिस ने भा द वि की धारा 109 के तहत कार्यवाही कर बाद में उसे मुचलके पर छोड़ दिया.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!