कोमाखान: तुम यहां क्यों आती हो कहकर पिटाई


कोमाखान. आरक्षी केद्र में केसरी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नर्रा थाना कोमाखान जिला महासमुंद (छ.ग.) हाल- PHD पारा खरियार रोड थाना जोंक जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) में रहती है । दिनांक 25-10-2023 को अपने बेटी जया के साथ दशहरा देखने अपने चाची गंगोत्री साहू के घर ग्राम नर्रा आई थी कि लगभग रात्रि 09 बजे गली के बाहर दुर्गा माता का जुलूस देख रही थी उसी समय भाई पवन साहू आया और पुरानी विवादित बातों को लेकर तुम यहां क्यों आती हो कहकर गंदी गंदी गाली दिया और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा उसी समय में पापा दिनेश साहू आया और वो भी गंदी गंदी गाली दिया और मारपीट पर उतारू हो गया, जिसे देख चाची गंगोत्री और चाचा लीलाराम व बड़े पापा का लड़का मनहरण साहू आकर झगड़ा को छुड़ाये व झगड़ा को शांत कराये है । मारपीट से सिर एवं कमर में दर्द हो रहा है । इस घटना से बहुत भयभीत हूं । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























