छत्तीसगढ़

रेत परिवहन में लगे 11 वाहन जब्त

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर सूरजपुर एसडीएम की अगुवाई में खनिज व पुलिस की टीम ने राजापुर घाट में दबिश देकर रेत परिवहन में लगे 11 वाहनों को जब्त किया है। गौरतलब है कि ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की अवहेलना करते हुए जिले के विभिन्न घाटों से रेत का अवैध उत्खनन कर संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में रेत कारोबारियों को ऊंचे दर पर रेत पहुंचाया जा रहा है

इस बात की शिकायत कुछ लोगों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल से कर कार्रवाई की मांग की थी। इसी तारतम्य में कलेक्टर के निर्देश पर सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह की अगुवाई में शनिवार की रात अवैध रेत परिवहन की सूचना पर खनिज व जयनगर पुलिस की टीम राजापुर घाट पहुंची थी।
यहां पर मध्य रात्रि में जब टीम राजापुर घाट पहुंची तब पाया कि रेत परिवहन करने वाले वाहनों में रेत लोड करने गए वाहनों के चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र भाग निकले। इसके बाद टीम के सदस्यों द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर मौके पर ही टीम डटी रही।
रविवार की देर शाम तक कई वाहनों को नदी से निकालकर जयनगर पुलिस थाने ले आई है जबकि पांच वाहन अभी भी मौके पर खड़े हैंए जहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि पकड़े गए वाहनों को जब्त कर जयनगर पुलिस के अभिरक्षा में सौंपा गया है। सभी के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!