सरायपाली

सरायपाली : केना में सरस्वती सायकल वितरण एवं नोटबुक वितरण किया गया

जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी के निर्देशानुसार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राकशचंद्र मांझी के मार्गदर्शन में विगत दिनो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – केना (सरायपाली) में नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण एवं नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।

अतिथि सत्कार के प्रभारी व्याख्याता प्रीति उबोवेजा के नेतृत्व में विद्यालय की बालिकाओं ने आरती की थाल एवं तिलक के साथ पुष्पवर्षा करते हुए सभी अतिथियों को मंच तक पहुचाया। माँ सरस्वती वंदना, छत्तीसगढ़ के राजगीत एवं स्वागतगान की टीम के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार नायक के साथ में छात्राओं आरती कर, ज्योति साव, ललिता राणा, रम्भा भोई, बासंती, कंचन राणा, स्नेहा प्रधान, रीतु ग्वाल, रोशनी एवं साथियों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। तकनीकी व्यवस्था प्रभारी व्याख्याता निर्मल प्रधान, शंभु कुशवाहा ने मंचीय व्यवस्था में सहयोग दिया। मंच संचालन घटसुंदर होता ने किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किस्मत लाल नंद, उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक सरायपाली ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस वैज्ञानिक युग के सभी यंत्र यथा मोबाइल एवं कम्प्यूटर्स विद्यार्थियों के लिए वरदान स्वरूप हैं, किंतु इसकी लत और दुरूपयोग से बचने की आवश्यकता है। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद एवं व्यायाम भी जरूरी है। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया। इस आयोजन में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि श्री प्रदीप गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यावहारिक शिक्षा पर अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल के लगातार उपयोग से होने वाले नुकसान एवं दुष्परिणामों पर सतर्क रहने के लिए सुझाव दिया। स्वागत उद्बोधन एवं प्रतिवेदन पठन प्राचार्य एम. एल. नायक ने किया। धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन वरिष्ठ व्याख्याता पी. एन. बेहेरा ने किया।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती राधा नायक, सरपंच नरेश प्रधान, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति केना के अध्यक्ष दिव्य कुमार प्रधान, उपसरपंच जयप्रकाश पटेल, प्रदीप साहू, बाबूलाल पटेल, मोहन भोई, पालक सदस्य प्रतिनिधि नवीन पटेल, विधायक प्रतिनिधि विक्रम गार्डिया, मनी साहू, कमलेश साहू, चंद्रभान नायक, ग्राम सचिव डमरूधर पटेल, राकेश गार्डिया एवं ग्रामीण जनों, पालकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
सायकल वितरण प्रभारी व्याख्याता गण चेतना निबरगिया, मंजुषा तिग्गा के सहयोग से कक्षा नवमीं की कुल 45 बालिकाओं को मुख्य अतिथि किस्मतलाल नंद, मान. उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक सरायपाली एवं समस्त आमंत्रित अतिथियों के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन के नवीनतम योजनाओं के अंतर्गत कक्षा नवमीं एवं दसवीं के सभी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क नोटबुक का वितरण किया गया। इसके प्रभारी व्याख्याता गण आर. एस. राय, अनुप मेश्राम, ए. व्ही. एक्का, गोविन्द कामड़े, अनुज बरेठ ने सुव्यवस्थित रूप से इस कार्यक्रम को गति प्रदान करने में सहयोग दिया। संस्था के लिपिक द्वय मंगतराम यादव, राकेश डड़सेना, भृत्य संजीता भोई एवं रोवर्स दुष्यंत, प्रेम कुमार एवं उनके साथियों ने समस्त गतिविधियों में अपना विशिष्ट सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!