छत्तीसगढ़

इस इलाके में सांप ने दो लोगों को डसा

बतौली क्षेत्र में पहली वर्षा के साथ सांप डंसने से दो महिलाओ को 112 बतौली की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाया गया जहां एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बतौली क्षेत्र में बुधवार को प्री मानसून की वर्षा हुई। इस दौरान गुरूवार तड़के साढ़े चार बजे घर में सो रही चिरंगा निवासी 60 वर्षीय महिला धनियाबाई पति विजय को करैत सांप ने डंस लिया। सांप डसने का पता चलने पर स्वजन सांप को मार दिए और महिला को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने त्वरित उपचार करते हुए एंटी स्नैक्स वेनम इंजेक्शन लगाया।
उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है। दूसरी घटना ग्राम पथराई निवासी शांति पति बलभद्र पैकरा उमर लगभग 45 वर्ष जो घर में लगी सब्जी तोड़ रही थी उसी दौरान पैर में सांप ने डस लिया । उसे तत्काल परिजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती किया गया। बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने बताया कि सर्प के डंसने से गंभीर मरीजों का इलाज त्वरित किया जाता है। अभी दो महिलाओं को सांप के काटने पर भर्ती कराया गया है जिन्हे एंटी स्नैक्स वेनम का डोज दिया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र में सर्प दंश से निपटने 150 डोज एंटी स्नेक वेनम रखा हुआ है। सांप काटने पर मरीज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाना चाहिए ताकि मरीज को त्वरित उपचार किया जा सके।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!