महासमुंद : जरुरत मंदो के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से महासमुंद जिले के 17 जरुरत मंदो के लिए राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें महासमुंद विकासखण्ड से रूपेश महिलांग, श्रीमती कमला बरिहा, जवाहर देवांगन,, बागबाहरा विकासखण्ड से श्री नईम मोहम्मद, श्री सिकंदर सिंह ठाकुर, हरीश पाण्डेय, कांशीराम कमार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पिथौरा विकासखण्ड से श्री शरद चन्द्र बंजारा, गायत्री नाग, लीना नेताम, श्री ओंकार सिंह राजपूत, सरायपाली विकासखण्ड से प्रकाश साहू, जगबंधु चौहान, सुधीर बेहरा, नेहा नायक, और बसना विकासखण्ड से जोरावर सिंह के लिए राशि स्वीकृत की गई है।
स्ांबंधित हितग्राही को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड और स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके।